Advertisement

भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में बदल जाएगी पूरी साउथ अफ्रीकी टीम, गुलाबी ड्रेस पहनकर खेलेगी

9 फरवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम एक खास अंदाज में नजर जाएगी। मैच के दौरान स्टेडियम पिंक (गुलाबी)

Advertisement
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 09, 2018 • 08:36 PM

9 फरवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम एक खास अंदाज में नजर जाएगी। मैच के दौरान स्टेडियम पिंक (गुलाबी) रंग में डूबा नजर आएगा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 09, 2018 • 08:36 PM

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

जोहान्सबर्ग वनडे में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी अपनी परंपरागत हरी ड्रेस की बजाए गुलाबी रंग की ड्रेस पहनकर मैदान पर उतरेंगे और इसके पीछे एक बहुत ही खास वजह है। ये वनडे मैच ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के खेला जाएगा। इस मुकाबले को पिंक वनडे के नाम से जाना जाता है।  

क्रिकेट साउथ अफ्रीका, वांडरर्स स्टेडियम और सीरीज के प्रायोजक द्वारा इस मैच से होने वाली कमाई को शार्लोट मैक्सके में स्थित जोहान्सबर्ग अकेडमिक हॉस्पिटल के ब्रेस्ट केयर क्लीनिक को दे दी जाएगी। 

बता दें किए साउथ अफ्रीका इससे पहले 4 बार पिंक वनडे मैच खेल चुकी है और उसने सभी मैचों में जीत हासिल की है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले भी पिंक वनडे मैच खेला जा चुका है। इससे पहले 5 दिसंबर 2013 को  जोहान्सबर्ग में ही दोनों टीमों के बीच पिंक वनडे मैच खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को 141 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के शतक की बदौलत 4 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 217 रनों पर ही सिमट गई थी।   क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गौरतलब है कि कोहली एंड कंपनी पहले तीन वनडे मैच में जीतकर छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 बढ़त बना चुकी है। साउथ अफ्रीका में अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया चौथे वनडे में पूरा जोर लगाएगी। 

Advertisement

Advertisement