Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup 2023: मैच 4, साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap October 06, 2023 • 19:22 PM
World Cup 2023: मैच 4, साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और क
World Cup 2023: मैच 4, साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और क (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शनिवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार है। शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका दोपहर में भिड़ेंगे। वहीं सुबह पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। 

हेड टू हेड: SA vs SL

Trending


दोनों टीमें अभी तक 80 बार वनडे में एक-दूसरे से भिड़ी है। इस दौरान साउथ अफ्रीका 45 मैच जीतने में सफल रहा है। वहीं श्रीलंका ने 33 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। एक मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है। 

टीम न्यूज: SA vs SL

साउथ अफ्रीका (SA)

साउथ अफ्रीका की बात करें तो वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने हाल ही में अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था। इस समय क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा और एडेन मार्कराम बल्ले से बेहतरीन लय में है। डी कॉक इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे इसलिए वो चाहेंगे कि अपनी छाप छोड़े। मिडिल आर्डर में रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर बड़ी-बड़ी हिट लगाने का माद्दा रखते है। 

क्लासेन और मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वो चाहेंगे कि श्रीलंका के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखें। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी और लुंगी एनगिडी के कंधों पर होगी। यानसेन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना योगदान देने में माहिर है इसकी झलक वो कई बार दिखा चुके हैं। 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी।

श्रीलंका (SL)

श्रीलंका इस वर्ल्ड कप में प्रमुख खिलाड़ियों वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा के बिना खेलेगी। इसलिए टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का ज्यादा दबाव होगा। कुसल परेरा और पथुम निसांका पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। वहीं टीम के लिए अच्छी बात ये है कि कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका अच्छी फॉर्म में है। मेंडिस पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी क्योंकि वो पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। श्रीलंका की चिंता कप्तान दासुन शनाका का पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं करना है। शनाका चाहेंगे कि कल मैच में अच्छा प्रदर्शन करें। 

श्रीलंका की बल्लेबाजी एशिया कप के फाइनल में भारत के सामने पूरी तरह से फेल हो गयी थी और मात्र 50 रन पर सिमट गयी थी। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए थे। श्रीलंका इस खराब प्रदर्शन से आगे बढ़कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी की जिम्मेदारी धनंजया डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लागे, कासुन राजिथा, महीश तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना पर होगी। अगर श्रीलंका को साउथ अफ्रीका को हराना है तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असलंका , दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लागे, कासुन राजिथा, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना। 

SA vs SL मैच डिटेल्स

स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दिनांक और समय: 7 अक्टूबर दोपहर 07:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट: SA vs SL

Also Read: Live Score

अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल है, और छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड से बल्लेबाजों को एक बार फिर यहां मदद मिलने की उम्मीद है। मैच के हाफ में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है जबकि इस ट्रैक पर बीच के ओवरों में स्पिनरों का पलड़ा भारी रहेगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement