Advertisement

CWC19: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में बदलाव, जानिए पूरी लिस्ट

10 जून। वेस्टइंडीज ने रोस बाउल मैदान पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह दक्षिण अफ्रीका का चौथा मैच है। उसे इससे पहले के

Advertisement
CWC19: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में बदलाव, जानिए पूरी लिस्ट Images
CWC19: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में बदलाव, जानिए पूरी लिस्ट Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 10, 2019 • 02:48 PM

10 जून। वेस्टइंडीज ने रोस बाउल मैदान पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 10, 2019 • 02:48 PM

यह दक्षिण अफ्रीका का चौथा मैच है। उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम खेल रही विंडीज टीम का यह तीसरा मैच है। उसे एक में हार और एक में जीत मिली है।

Trending

पाकिस्तान को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की और यह दर्शाया कि इस प्रतियोगिता में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। हालांकि, दूसरे मुकाबले में उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी। 

दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए अपने तीनों मुकाबले बुरी तरह हारे। 

टीम : 

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, ब्यूरान हैंडरिक्स, क्रिस मौरिस। 

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेल्टन कॉटरेल। 

Advertisement

Advertisement