न्यूजीलैंड पर जीत दर्जकर नंबर एक पर काबिज़ रहने के इरादे से उतरेगा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका यहां सोमवार को न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने के लिए उत्सुक है क्योंकि उसकी आज की जीत आईसीसी
हैमिल्टन/नई दिल्ली, 26 अक्तूबर (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका यहां सोमवार को न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने के लिए उत्सुक है क्योंकि उसकी आज की जीत आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिग में शीर्ष पर बने रहने के सपने को साकार करेंगी। इससे पहले दो मैचों में आसान जीत दर्ज कर चुकी अफ्रीकी टीम श्रृखंला के तीसरे और आखिरी मैच में क्लिन-स्विप कर दोहरी खुशी मनाना चाहेंगी।
दक्षिण अफ्रीका ने माउंट मोंगनुई में खेले गये पहले दो मैचों में क्रमश: छह विकेट और 72 रन से जीत दर्ज की और अब उसकी निगाह कीवी टीम पर हर हाल में क्लीन स्वीप करने पर होगी। लेकिन यदि न्यूजीलैंड इस मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो दक्षिण अफ्रीका को टीम रैंकिंग में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अभी दक्षिण अफ्रीका 115 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है लेकिन दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया (114 अंक) और भारत (113 अंक) उससे अधिक पीछे नहीं हैं।
Trending
वहीं सातवें नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के हाथों एक हार से उसे दो अंक का नुकसान होगा और वह भारत से भी पीछे तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा। यह अलग बात है कि पहले दो वनडे में शानदार प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। ऐसे में इस टीम उम्मीदें है कि वह अपने स्थान पर बरकरार रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप