राजस्थान रॉयल्स ने लियाम लिविंगस्टोन की जगह साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) को टीम में शामिल किया है। लिविंगस्टोन ने बायो-बबल में होने वाली थकान का हवाला देते हुए आईपीएल 2021 बीच में ही छोड़कर वापस इंग्लैंड लौट गए थे।
कोएत्ज़ी ने अपने टी-20 करियर मे सिर्फ 8 मैच खेले हैं, जिसमें उनके खात मे सिर्फ 9 विकेट हैं। वह पिछले साल आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते डेल स्टेन से उनकी तुलना की थी।
लिविंगस्टोन के अलावा इंग्लैंड के ही जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स चोट के कारण बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों मे के काऱण वापस अपने वतन लौट गए। जिसके बाद रॉयल्स की टीम में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर,क्रिस मॉरिस,मुस्तफिजुर रहमान और डेविड मिलर ही बचे थे।