राजस्थान रॉयल्स ने SA के 20 साल के गेंदबाज को टीम में किया शामिल,टी-20 में लिए हैं सिर्फ 9 विकेट
राजस्थान रॉयल्स ने लियाम लिविंगस्टोन की जगह साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) को टीम में शामिल किया है। लिविंगस्टोन ने बायो-बबल में होने वाली थकान का हवाला देते हुए आईपीएल 2021 बीच...
राजस्थान रॉयल्स ने लियाम लिविंगस्टोन की जगह साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) को टीम में शामिल किया है। लिविंगस्टोन ने बायो-बबल में होने वाली थकान का हवाला देते हुए आईपीएल 2021 बीच में ही छोड़कर वापस इंग्लैंड लौट गए थे।
कोएत्ज़ी ने अपने टी-20 करियर मे सिर्फ 8 मैच खेले हैं, जिसमें उनके खात मे सिर्फ 9 विकेट हैं। वह पिछले साल आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते डेल स्टेन से उनकी तुलना की थी।
Trending
लिविंगस्टोन के अलावा इंग्लैंड के ही जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स चोट के कारण बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों मे के काऱण वापस अपने वतन लौट गए। जिसके बाद रॉयल्स की टीम में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर,क्रिस मॉरिस,मुस्तफिजुर रहमान और डेविड मिलर ही बचे थे।
इससे पहले रॉयल्स की टीम ने साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज रैसी वैन डर डूसन को टीम में शामिल किया था। वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं
Young. Quick. Royal.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2021
Welcome to the #RoyalsFamily, Gerald Coetzee. #HallaBol pic.twitter.com/QRqc9KvTOv
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। टीम को छह मैचों में सिर्फ दो में जीत और चार में हाल मिली है। टीम का अगला मुकाबला रविवार (2 मई) को सनराइजर्स हैदारबादा के खिलाफ होगा, जो टेबल में सबसे नीचे है।