Advertisement

बांग्लादेश पहुंचे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम से नौ घंटे की देरी से बांग्लादेश पहुंचे।

Advertisement
South African player reached the Bangladesh
South African player reached the Bangladesh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 30, 2015 • 06:18 PM

ढाका, 30 जून (आईएएनएस)| साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम से नौ घंटे की देरी से बांग्लादेश पहुंचे। संपर्क कार्यालय के अधिकारी मोहम्मद हसनुजमन झोरू के हवाले से एक के अनुसार  साउथ अफ्रीकी टीम स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे सहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए।

उनके सुबह 8.40 बजे पहुंचने की उम्मीद थी, हालांकि निर्धारित विमान छूट जाने के कारण विलंब हुआ।

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पांच जुलाई से शुरू हो रही सीरीज में दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20, तीन अंतर्राष्ट्रीय वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेंगे।

दौरे की शुरुआत टी-20 मैचों से होगी। उसके बाद 10, 12 और 15 जुलाई को वनडे मैच खेले जाएंगे। शुरुआती दोनों वनडे मीरपुर के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा वनडे चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा।

वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से चटगांव में ही होगी, जबकि 30 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए दोनों टीमें ढाका लौटेंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 30, 2015 • 06:18 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement