भारत में स्पिन के गुर सीखेंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
जोहानिसबर्ग, 11 मई (Cricketnmore) : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएएस) भारतीय उप महाद्वीप के माहौल में खेलने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अपने आठ उभरते स्पिन गेंदबाजों और और छह बल्लेबाजों को भारत भेजेगा। यह खिलाड़ी शनिवार से मुंबई में
जोहानिसबर्ग, 11 मई (Cricketnmore): क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएएस) भारतीय उप महाद्वीप के माहौल में खेलने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अपने आठ उभरते स्पिन गेंदबाजों और और छह बल्लेबाजों को भारत भेजेगा। यह खिलाड़ी शनिवार से मुंबई में एक सप्ताह तक चलने वाले स्पिन गेंदबाजी कोर्स में हिस्सा लेंगे। सीएसए के हाई परफारमेंस मैनेजर विनी बार्नेस ने बताया, "यह कार्यक्रम सीएसए के कौशल कार्यक्रम का हिस्सा है। यह हर साल भारत या श्रीलंका में आयोजित किया जाता है।"
खिलाड़ियों के साथ सीएसए के बल्लेबाजी सलाहकार एच.डी. एकरमैन और सीएसए के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार क्लॉड हेंडरसन होंगे।
Trending
बार्नेस ने कहा, "सिमोन हारमर, डेन पीट, प्रेनालेन सुब्रायेन और केशव महाराज इससे पहले शिविर का हिस्सा रह चुके हैं और इनको भारत के शीर्ष स्पिन प्रशिक्षकों से सीख कर काफी फायदा हुआ था।"
एजेंसी