साउथम्पटन टेस्ट : टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा
इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी में इंग्लैंड के 569 रनों के जवाब में तीसरे दिन का
30 जुलाई (नई दिल्ली) इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी में इंग्लैंड के 569 रनों के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए हैं। इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए 47 रनों की जरूरत हैं और क्रीज पर कप्तान धोनी और मोहम्मद शमी मौजूद हैं। इंडिया पहली पारी में इंग्लैंड से अभी भी 246 रन पीछे हैं। कप्तान धोनी 50 रन और मोहम्मद शमी 4 रन बनाकर नाबाद
टीम इंडिया आज 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन से आगे खेलने उतरी थी। मैच के दूसरे दिन इंडिया को पहला झटका चेतश्वर पुजारा(24) के रूप में लगा। चेतेश्वर पुजारा को स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेटकीपर जॉस बटलर के हाथों कैच करा कर वापस पवेलियन भेजा। पिछले मैचों में शानदार पारी खेलने वाले मुरली विजय (35) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे उन्हें भी ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया। सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जा रहे विराट कोहली एक बार फिर फेल साबित हुए। उन्होंने अच्छी शुरूआत करी लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।
Trending
कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा ने मिलकर इंडिया की पारी को संभाला लेकिन दोनों ही मोइन अली की गेंद पर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गवांया। रहाणे ने 54 रन की और रोहित शर्मा ने 28 रन की पारी खेली। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर इंडिया की पारी को थोड़ी रफ्तार दी और सातवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े। जडेजा को 31 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने एलबीडबल्यू आउट किया। तीसरे दिन का आखिरी विकेट भुवनेश्वर कुमार के रूप में गिरा, भुवी ने 35 गेंदों में 19 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन और मोइन अली ने 2 विकेट लिए।