Delhi Capitals (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार (5 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में मिश्रा की उंगली में चोट लग गई थी। इसके चलते वह सिर्फ दो ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि रविवार को उनकी उंगली का स्कैन हुए थे और उनका सोमवार का मुकाबला खेलना मुश्किल है।
दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने कहा, “ उनकी उंगली चोट कितनी बड़ी है इसे जानने के लिए स्कैन कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट्स आनी अभी बाकी है, लेकिन आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके खेलने को लेकर संदेह है।”