Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से अलग हुए स्पिनर डेन पीट, अब इस देश के लिए खेलने का है सपना

जोहान्सबर्ग, 28 मार्च| ऑफ स्पिनर डेन पीट ने साउथ अफ्रीका के साथ अपने करियर को विराम दे दिया है और अब वह अमेरिका बसने जा रहे हैं, जहां उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 28, 2020 • 19:08 PM
Dane Piedt
Dane Piedt (Twitter)
Advertisement

जोहान्सबर्ग, 28 मार्च| ऑफ स्पिनर डेन पीट ने साउथ अफ्रीका के साथ अपने करियर को विराम दे दिया है और अब वह अमेरिका बसने जा रहे हैं, जहां उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने का सपना है। 30 साल के पीट ने साउथ अफ्रीका के लिए नौ मैच खेले हैं। उन्होंने टिवटर पर शुक्रवार को बताया कि उन्होंने अमेरिका में पेशेवर क्रिकेट के साथ करार किया है।

पीट अब अमेरिका में माइनर लीग टी-20 में खेलेंगे। नौ सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में 22 टीमें भाग लेंगी।

Trending


क्रिकइन्फो ने पीट के हवाले से कहा, " अमेरिका को पिछले साल ही वन-डे टीम का दर्जा मिला है। मैने सुबह करार किया है, लेकिन कोई नहीं जानता कि मैं कब वहां जा सकूंगा। आर्थिक और जीवनशैली से जुड़े कारणों से मैं इस पेशकश को मना नहीं कर सका, लेकिन यह कठिन फैसला था।"

पीट ने 2014 में साउथ अफ्रीका के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 विकेट लिए हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Dane Piedt
Advertisement