Cricket Image for भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में इंग्लैड टीम में वापसी कर सकता है ये खिलाड़ी ( Danny Briggs, Image Credit: Twitter)
भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने बांए हाथ के स्पिनर डैनी ब्रिग्स (Danny Briggs) को स्टैंड बाय पर रखा है। साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में डेब्यू करने वाले ब्रिग्स ने इंग्लैंड के लिए 1 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वह जनवरी 2014 से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं।
ब्रिग्स बिग बैश लीग के दसवें सीजन में एलिमिनेटर तक पहुंची एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने 14 मैच में 11 विकेट लिए।
मोइन अली और आदिल रशीद इंग्लैंड की टी-20 के प्रमुख स्पिनर हैं और मैट पार्किनसन को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। अगर जरूरत पड़ती है तो स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर चुने गए ब्रिग्स की इंग्लैंड टीम में वापसी ज्यादा दूर नहीं है।