Sports, entertainment closer than 20 years ago - K ()
नई दिल्ली, 20 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव का मानना है कि पिछले दो दशकों में खेल और मनोरंजन जगत में घनिष्ठता आई है। देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं तथा टीवी शो 'सुमित संभाल लेगा' में भी वह देखे गए थे।
1994 में सक्रिय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कपिल किसी न किसी तरह लगातार क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा वह 'चेन कुली की मेन कुली', 'इकबाल' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी हिंदी फिल्मों में भी छोटी-छोटी भूमिकाओं में देखे गए।
खेल और मनोरंजन जगत के आपसी संबंध में पूछे जाने पर कपिल ने कहा, "खेल अपने आप में एक मनोरंजन है, इसलिए खेल और मनोरंजन में कोई अंतर नहीं है। अगर लोग खेल देखने आते हैं तो यह मनोरंजन के लिए ही होता है। इस दुनिया में खेल सबसे बड़ा मनोरंजन है।"