दो दशकों में खेल और मनोरंजन जगत में बढ़ी है नजदीकी : कपिल देव
नई दिल्ली, 20 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव का मानना है कि पिछले दो दशकों में खेल और मनोरंजन जगत में घनिष्ठता आई है। देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल बॉलीवुड की कई
नई दिल्ली, 20 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव का मानना है कि पिछले दो दशकों में खेल और मनोरंजन जगत में घनिष्ठता आई है। देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं तथा टीवी शो 'सुमित संभाल लेगा' में भी वह देखे गए थे।
1994 में सक्रिय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कपिल किसी न किसी तरह लगातार क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा वह 'चेन कुली की मेन कुली', 'इकबाल' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी हिंदी फिल्मों में भी छोटी-छोटी भूमिकाओं में देखे गए।
Trending
खेल और मनोरंजन जगत के आपसी संबंध में पूछे जाने पर कपिल ने कहा, "खेल अपने आप में एक मनोरंजन है, इसलिए खेल और मनोरंजन में कोई अंतर नहीं है। अगर लोग खेल देखने आते हैं तो यह मनोरंजन के लिए ही होता है। इस दुनिया में खेल सबसे बड़ा मनोरंजन है।"
कपिल ने साथ ही खेल और मनोरंजन जगत में काम करने वाले लोगों के एकदूसरे के नजदीक आने पर खुशी जताई।
कपिल ने कहा, "अगर शाहरुख खान क्रिकेट के लिए आगे आ सकता है, तो क्रिकेट खिलाड़ी भी फिल्मों का प्रचार कर सकते हैं। अगर मैं किसी फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाता हूं, तो उससे मैं अभिनेता नहीं बन जाता। बल्कि में वहीं कर रहा होता हूं जो शाहरुख आईपीएल में कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एकदूसरे का प्रचार करते हुए देखकर अच्छा लगता है। 20 वर्ष पहले की अपेक्षा अब खेल और मनोरंजन जगत में नजदीकियां और बढ़ गई हैं।"
(आईएएनएस)