Advertisement

चेन्नई के खिलाफ किसकी वजह से हारी हैदराबाद? सुनिए एडेन मार्करम का बयान

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। वहीं, इस हार के बाद सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम का बयान भी सामने आया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 22, 2023 • 11:53 AM
Cricket Image for चेन्नई के खिलाफ किसकी वजह से हारी हैदराबाद? सुनिए एडेन मार्करम का बयान
Cricket Image for चेन्नई के खिलाफ किसकी वजह से हारी हैदराबाद? सुनिए एडेन मार्करम का बयान (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है और इस जीत के साथ ही सीएसके अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि हैदराबाद की टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है और अब आलम ये है कि छह मैच में चौथी हार के साथ एडेन मार्करम की टीम नौंवे नंबर पर पहुंच गई है। 

चेन्नई के हाथों मिली 7 विकेट की हार से एडेन मार्करम काफी निराश थे और मैच के बाद उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि ये 130 रनों का विकेट नहीं था। हमने कोई पार्टनरशिप नहीं बनाई वरना अगर हमने 160 के आसपास रन बनाए होते तो हम मुकाबला कर सकते थे।

Trending


मार्करम ने कहा, 'फिर से निराश हूं, हारना कभी अच्छा नहीं लगता। बल्ले से हमने अच्छा नहीं खेला, हमारे बल्लेबाज साझेदारियां नहीं बना सके और जब ऐसा होता है तो फिर आप अच्छा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं। हमने निश्चित रूप से सोचा था कि ये 130 वाला विकेट नहीं था, ये लगभग 160 से अधिक वाला विकेट था। ना हम साझेदारी कर पाए और ना ही हम रनों की गति बना सके और उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है।'

आगे बोलते हुए मार्करम ने कहा, 'हम जानते थे कि चेन्नई के स्पिनर्स इस विकेट पर बड़ी भूमिका निभाएंगे, प्रत्येक व्यक्ति के पास उनका मुकाबला करने की योजना है। आप या तो उनके खिलाफ बड़े शॉट खेल सकते हैं या स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और साझेदारी बना सकते हैं। हमारे पास योजनाएं थीं लेकिन दुर्भाग्य से हम उन्हें क्रियान्वित नहीं कर सके। ये पावरप्ले में गेंदबाजों से भिड़ने की बात है, हमें अपने आक्रामक रुख पर टिके रहने की जरूरत है। हमें टीम के अंदर देखना होगा और ये सोचना होगा कि बल्ले से कैसे बेहतर किया जा सकता है। एक या दो लोगों को बल्ले से हाथ ऊपर करने की जरूरत है। मैं हमारी बॉलिंग से बहुत खुश हूं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

हैदराबाद की टीम अब तक खेले गए 6 मैचों में 4 हार चुकी है और अब अगर यहां से इस टीम ने वापसी नहीं की तो उनके लिए ये सीजन भी बीते सीजन की ही तरह बुरा ही साबित होगा। ऐसे में आने वाले मैचों में बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement