आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है और इस जीत के साथ ही सीएसके अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि हैदराबाद की टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है और अब आलम ये है कि छह मैच में चौथी हार के साथ एडेन मार्करम की टीम नौंवे नंबर पर पहुंच गई है।
चेन्नई के हाथों मिली 7 विकेट की हार से एडेन मार्करम काफी निराश थे और मैच के बाद उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि ये 130 रनों का विकेट नहीं था। हमने कोई पार्टनरशिप नहीं बनाई वरना अगर हमने 160 के आसपास रन बनाए होते तो हम मुकाबला कर सकते थे।
मार्करम ने कहा, 'फिर से निराश हूं, हारना कभी अच्छा नहीं लगता। बल्ले से हमने अच्छा नहीं खेला, हमारे बल्लेबाज साझेदारियां नहीं बना सके और जब ऐसा होता है तो फिर आप अच्छा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं। हमने निश्चित रूप से सोचा था कि ये 130 वाला विकेट नहीं था, ये लगभग 160 से अधिक वाला विकेट था। ना हम साझेदारी कर पाए और ना ही हम रनों की गति बना सके और उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है।'