Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को 155 रनों पर रोका

14 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर  155 रन बनाए। गौरतलब है टॉस हारकर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और शुरूआत बेहद ही खराब रही।

Advertisement
सनराइजर्स हैदराबाद  के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को 155 रनों पर रोका Images
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को 155 रनों पर रोका Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 14, 2019 • 09:42 PM

14 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर  155 रन बनाए। गौरतलब है टॉस हारकर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और शुरूआत बेहद ही खराब रही। पृथ्वी शॉ दूसरे ही ओवर में आउट हुए तो वहीं शिखर धवन भी कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 7 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 14, 2019 • 09:42 PM

दिल्ली के 2 विकेट 20 रन पर गिरने के बाद कॉलिन मुनरो और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभालना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए  49 रन की पार्टनरशिप की। कॉलिन मुनरो 24 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए।  जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जमाए। कॉलिन मुनरो को अभिषेक कुमार ने आउट किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पंत ने पारी को आगे बढ़ाने काम किया।

Trending

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की और इस साझेदारी को भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा। भुवी ने पहले श्रेयस अय्यर ( 45) को आउट कर दिल्ली की टीम को बड़ा झटका दिआ। इसके तुरंत बाद अगले ही ओवर में ऋषभ पंत 23 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत को खलील अहमद ने आउट कर दिल्ली की पारी संकट में आ गई। इसके बाद आखिर में 20 ओवर में दिल्ली की टीम 7 विकेट पर 155 रन बना सकने में सफल रही।

हैदराबाद के लिए युवा खलील अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। वहीं भुवी (2) विकेट और अभिषेक शर्मा को 1  विकेट मिला। इसके अलावा राशिद खान भी 1 विकेट लेने में सफल रहे।

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement