Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2024 Dream11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार, 08 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप मार्कस स्टोइनिस को कप्तान बना सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देगा। वो सीजन में अब तक 11 मैचों में लगभग 40 की औसत से 352 रन बना चुके हैं। इस दौरान स्टोइनिस के बैट से एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी देखने को मिली है। उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप ट्रेविस हेड को चुन सकते हो। हेड एक आक्रमक बैटर हैं और टूर्नामेंट में 44 औसत और 190 की स्टाइकर रेट से 444 रन ठोक चुके हैं। हेड ने सीजन में एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई है।