Sri Lanka vs Australia 2nd Test Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली। 75 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत में बल्ले से एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ औऱ गेंदबाजी में नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनेमैन ने अहम रोल निभाया।
उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 27 रन, मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 26 रन और ट्रैविस हेड ने 20 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट प्रभात जयसूर्या ने हासिल किया।
पहली पारी में विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम चौथे दिन 231 रनों पर ऑलआउट हो गई। एंजेलो मैथ्यूज ने 149 गेंदों में 76 रन. वहीं कुसल मेंडिस ने मुकाबले में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 54 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।