प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) की बेहतरीन गेंदबाजी और दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) के नाबाद दोहरे शतक के दम पर श्रीलंका ने गॉल में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रनों से हरा दिया। इस धमाकेदार जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बता दें कि छह साल बाद ऐसा हुआ जब ऑस्ट्रेलिया ने को टेस्ट मैच एक पारी के अंतर से हारा है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
डेब्यू पर रचा इतिहास
डेब्यू मैच खेल रहे 30 साल के प्रभात ने इस मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर 177 रन लुटाए और 12 विकेट (दोनों पारियों में 6-6) अपने खाते में डाले। यह टेस्ट डेब्यू पर किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले प्रवीण जयविक्रमा ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए 178 रन देकर 11 विकेट लिए थे।