Advertisement

SL vs IND: श्रीलंका ने तीसरे टी-20 में भारत को 7 विकेट से रौंदा, 13 साल बाद जीती सीरीज

श्रीलंका क्रिकदेट टीम ने गुरुवार को यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम

Advertisement
Cricket Image for SL vs IND: श्रीलंका ने तीसरे टी-20 में भारत को 7 विकेट से रौंदा, 13 साल बाद जीती स
Cricket Image for SL vs IND: श्रीलंका ने तीसरे टी-20 में भारत को 7 विकेट से रौंदा, 13 साल बाद जीती स (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jul 29, 2021 • 11:14 PM

श्रीलंका क्रिकदेट टीम ने गुरुवार को यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था। अब मेजबानों ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है। भारत ने पहले मैच 38 रनों से जीतकर 1-0 की लीड ली थी लेकिन मेजबान टीम ने दूसरा मैच चार विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी।

IANS News
By IANS News
July 29, 2021 • 11:14 PM

बता दें कि 2008 के बाद यह पहली बार है जब श्रीलंका ने किसी भी फॉर्मेट में भारत को द्विपक्षीय सीरीज हराई है।

Trending

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड 

भारत को 81 रनों पर सीमित करने के बाद मेजबानों ने जीत के लिए जरूरी रन 14.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए। अविष्का फर्नांडो ने 12, मिनोद भानुका ने 18, धनंजय डिसिल्वा ने नाबाद 23 और वानिंदु हसरंगा ने नाबाद 14 रन बनाए।

भारत की ओर से राहुल चाहर ने तीन विकेट लिए।

इससे पहले, वानिंदु (4/9) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने भारतीय टीम को 81 रनों पर रोक दिया।

भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसका कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका और टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन ही बना सकी।

टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 23 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से हसरंगा के अलावा कप्तान दासुन शनाका ने दो विकेट लिए जबकि रमेश मेंडिस और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने कप्तान शिखर धवन (0), देवदत्त पडीकल (9), संजू सैमसन (0), रुतुराज गायकवाड़ (14) और नीतीश राणा (6) के विकेट महज 36 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए।

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार भी 32 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर शनाका ने राहुल चाहर को आउट किया जिन्होंने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए।

राहुल के आउट होने के तुरंत बाद ही वरूण चक्रवर्ती (0) आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि चेतन सकारिया नौ गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय टीम ने 81 रन बनाने के साथ ही टी-20 में अपने इतिहास का तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया भारत ने 2008 में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले में 74 रन बनाए थे जो टी-20 में उसका अबतक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

इससे पहले टीम इंडिया नागपुर में 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 79 रन पर आलआउट हुई थी जो उसके इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। इसके अलावा वह 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए टी-20 मैच में 92 रन पर ऑलआउट हुई थी।

Advertisement

Advertisement