SL ने शानदार गेंदबाजी के दम पर AFG को एकमात्र टेस्ट मैच में पहले दिन 198 रन पर आउट किया, स्टंप्स तक बना दिया 80/0 का स्कोर
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 14 ओवर में बिना विकेट खोये 80 रन बना लिए है।
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 14 ओवर में बिना विकेट खोये 80 रन बना लिए है। वो अफगानिस्तान के द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 118 रन पीछे है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन 62.4 ओवरों में 198 के स्कोर पर सिमट गयी थी। सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने 37 गेंद में 7 चौको की मदद से 42 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं निशान मदुष्का 48 गेंद में 6 चौको की मदद से 36 रन बनाकर उनका साथ दे रहे है। श्रीलंका जिस हिसाब से इस मैच में खेल रहा है उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
Trending
अफगानिस्तान की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन रहमत शाह ने बनाये। उन्होंने 139 गेंद में 13 चौको की मदद से 91 रन की पारी खेली। उनके अलावा नूर अली जादरान ने 46 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। रहमत और नूर अली ने 57 (85) रन की साझेदारी निभाई। इकराम अलीखिल और क़ैस अहमद ने क्रमशः 21(50) और 21(44) रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट विश्व फर्नांडो ने हासिल किये। 3-3 असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को मिले।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चमिका गुणसेकरा, प्रभात जयसूर्या, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।
Also Read: Live Score
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नासिर जमाल, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), जिया-उर-रहमान, क़ैस अहमद, निजात मसूद, मोहम्मद सलीम सफी, नवीद जादरान।