Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ T20I सीरीज में जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात,बोर्ड देगा 74 लाख का इनाम

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली शानदार जीत के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों को एक लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74 लाख रुपये (भारतीय) देने का फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार (30 जुलाई) को इसका ऐलान...

Advertisement
Cricket Image for भारत के खिलाफ T20I सीरीज में जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात,बोर
Cricket Image for भारत के खिलाफ T20I सीरीज में जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात,बोर (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2021 • 01:55 PM

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली शानदार जीत के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों को एक लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74 लाख रुपये (भारतीय) देने का फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार (30 जुलाई) को इसका ऐलान किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2021 • 01:55 PM

श्रीलंकाई टीम कई बड़े खिलाड़ियों के बिना इस सीरीज में खेलने उतरी थी और 0-1 से पिछड़ने के बाद मेजबान ने शानदार वापसी की और आखिरी दो टी-20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। 

Trending

2008 के बाद भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में श्रीलंका की पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है।

बता दें कि तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को श्रीलंका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका ने 33 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर लिए थे।

पहले टी-20 के बाद क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनके क्लोज कॉन्टेक्ट में आए 8 खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया था। 
 

Advertisement

Advertisement