श्रीलंका की नजरें वन डे सीरीज में भी क्लीन स्विप पर
पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से शिकस्त देने के बाद श्रीलंकाई टीम की नजरें
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से शिकस्त देने के बाद श्रीलंकाई टीम की नजरें वन डे सीरीज में भी क्लीन स्विप पर रहेंगी । पाक वापसी करने की कोशिश करेगा। मौजूदा वर्ष में श्रीलंका ने सीमित ओवरों के प्रतियोगितोओं में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने एशिया कप जीता जबकि विश्व टी20 चैम्पियनशिप भी जीतने में सफल रही।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेला जयवर्धने की नजरें अब अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप पर टिकी हैं। टीम के पास कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान के रूप में अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं।
Trending
दूसरी तरफ, पाकिस्तान कल से शुरू हो रही तीन मैचों की वन डे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के साथ विश्व कप के लिए अपनी तैयारी पुख्ता करने की कोशिश करेगी जो सिर्फ छह महीने दूर है। हालांकि शुरुआती दो वन डे मैचों में आफ स्पिनर सइद अजमल का न रहना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। अजमल को अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिए ब्रिस्बेन जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द