अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंका की पारी, तीन बड़े खिलाड़ी हुए आउट #INDvsSL
24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान श्रीलंका की शुरुआत खराब रही । पहले 19 ओवर के खेल के बाद श्रीलंका ने 3 विकेट गंवाकर 84
24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान श्रीलंका की शुरुआत खराब रही । पहले 19 ओवर के खेल के बाद श्रीलंका ने 3 विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाजी निरोशन डिकवेला ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली। आठवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डिकवेला को शिखर धवन के हाथों कैच पकड़वाकर टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई। इसके बाद 15वें ओवर में यजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर धोनी ने दुनुष्का गुनाथिलका (19 रन) को स्टंप आउट किया।PHOTOS: वायरल हुई नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू की बिंदास तस्वीरें, देखकर हाल बेहाल हो जाएगा
Trending
कप्तान उपुल थरंगा का खराब फॉर्म बरकरार रहा औऱ वह सिर्फ 9 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने।
उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन के स्थान पर टीम में मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय और लासिथ मलिंगा को शामिल किया गया है।
टीमें :
श्रीलंका टीम: उपुल थारंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनुष्का गुनाथिलका, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदेरा, मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय, लासिथ मलिंगा, विश्व फनार्दो, कुशल मेंडिस और दुष्मांथा चमीरा।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।