Advertisement

रावलपिंडी टेस्ट : पाकिस्तान ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला, पाकिस्तान के गेंदबाजों का कमाल

रावलपिंडी, 11 दिसम्बर| तकीरबन 10 साल बाद अपने घर में टेस्ट क्रिकेट खेल रही पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ यहां जारी मैच के पहले दिन श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले

Advertisement
रावलपिंडी टेस्ट : पाकिस्तान ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला, पाकिस्तान के गेंदबाजों का कमाल Images
रावलपिंडी टेस्ट : पाकिस्तान ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला, पाकिस्तान के गेंदबाजों का कमाल Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 11, 2019 • 07:39 PM

रावलपिंडी, 11 दिसम्बर| तकीरबन 10 साल बाद अपने घर में टेस्ट क्रिकेट खेल रही पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ यहां जारी मैच के पहले दिन श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 11, 2019 • 07:39 PM

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के पांच विकेट 202 रनों पर गिरा दिए हैं।धनंजय डी सिल्वा 38 और निरोशन डिकवेला 11 रन बनाकर खेल रहे  हैं।

Trending

श्रीलंका ने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की। दिमुथ करुणारत्ने और ओशाडा फर्नाडो ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। करुणारत्ने ने 110 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 59 रन बनाए। बाएं हाथ के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें आउट किया।

फर्नाडो का विकेट 109 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्हें नसीम शाह ने अपना शिकार बनाया। यहां से पाकिस्तान के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। 189 के कुल स्कोर तक पाकिस्तान ने श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। धनंजय डी सिल्वा एक छोर पर विकेट रोके खड़े रहे। उन्होंने अभी तक 77 गेंदों की पारी में छह चौके मारे हैं।

पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह ने दो विकेट लिए। मोहम्मद अब्बास, अफरीदी और उस्मान शिनवारी को एक-एक सफलताएं मिलीं

Advertisement

Advertisement