वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका को एंटीगा में खेले गए पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाक्या भी हुआ जिससे कैरेबियाई टीम की जीत की चमक थोड़ी फीकी हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के ओपनर्स ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 19 ओवरों में ही 105 रन बोर्ड पर टांग दिए लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका जिस तरह से आउट हुए उसने सभी को हैरान करके रख दिया। उन्हें फील्डिंग में रुकावट पैदा करने के चलते अंपायर ने आउट करार दे दिया।
गुनाथिलका को आउट दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका के क्रिकेट डायरेक्टर टॉम मूडी ने निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि गुनाथिलका की मंशा फील्डिंग में रुकावट पैदा करने की नहीं थी। इसलिए उन्हें आउट देना थोड़ा अजीब था। ये घटना तब घटित हुई जब श्रीलंका के ओपनर दनुष्का 21वें ओवर में बल्लेबाज़ी कर रहे थे।