श्रीलंका की इस इस क्रिकेटर ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास,खेले थे 3 वर्ल्ड कप
कोलंबो, 23 जुलाई| श्रीलंका की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस महिला क्रिकेटर ने श्रीलंका के लिए 89 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले। दोनों प्रारूपों में उन्होंने कुल...
कोलंबो, 23 जुलाई| श्रीलंका की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस महिला क्रिकेटर ने श्रीलंका के लिए 89 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले। दोनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 89 विकेट लिए।
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए एक बयान में श्रीपली ने कहा, "मैंने संन्यास लेने का फैसला किया। मुझे लगा कि यह यही समय होगा। संन्यास लेने का फैसला मेरा खुद का फैसला है।"
Trending
2006 में पदार्पण करने वाली श्रीपली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2018 में खेला था और तब से टीम से बाहर चल रही हैं।
34 साल की यह खिलाड़ी 2013, 2017 और 2018 महिला टी-20 विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। वह 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली श्रीलंका की महिला टीम का हिस्सा थीं।
पिछले महीने वह आस्ट्रेलियन फिटनेस संस्था द्वारा बतौर फिटनेस ट्रेनर के तौर पर चुनी गई पहली महिला क्रिकेटर थीं।