Advertisement

INDvsSL: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला, पहली पारी सिमटने से दो विकेट दूर

गॉल, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भोजनकाल तक श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। शुक्रवार को पहले सत्र की समाप्ति तक श्रीलंका की टीम आठ विकेट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 28, 2017 • 12:57 PM
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Advertisement

गॉल, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भोजनकाल तक श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। शुक्रवार को पहले सत्र की समाप्ति तक श्रीलंका की टीम आठ विकेट गंवाकर केवल 289 रन ही बना पाई है और वह भारत की ओर से बनाए गए 600 रनों के आधार पर अब भी 311 रन पीछे है।दिलरुवान परेरा (90) और लाहिरू कुमारा (2) ने श्रीलंका की पारी संभाली हुई है।

अपने पहले दिन गुरुवार के स्कोर पांच विकेट पर 154 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम दिन के पहले सत्र के समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 135 रन ही जोड़े।

Trending


पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (83) और परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन रवींद्र जड़ेजा ने मैथ्यूज को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को दिन का पहला झटका दिया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

मैथ्यूज ने अपने पारी में खेली गईं 130 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। उनके पवेलियन लौटने के बाद परेरा के साथ टीम की पारी आगे बढ़ाने उतरे कप्तान रंगना हैराथ केवल 9 रन ही बना पाए थे कि वह भी जड़ेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों लपके गए। 

हैराथ के पवेलियन लौटने के बाद एक छोर पर श्रीलंका की पारी को संभाले हुए परेरा का साथ देने आए नुवान प्रदीप (10) को हार्दिक पांड्या ने विकेट पर टिकने का मौका भी नहीं दिया और बोल्ड कर मेजबान टीम का आठवां विकेट भी गिरा दिया। 

इसके बाद परेरा और कुमारा ने भोजनकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 289 तक पहुंचाया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

भारत के लिए मोहम्मद समी और जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं उमेश यादव, पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS