Advertisement
Advertisement
Advertisement

 भारत अंडर-19 टीम के 589 रनों के जवाब में श्रीलंका की अच्छी शुरूआत

कोलंबो, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| निशान मदुस्का (104) के बेहतरीन शतक की मदद से श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दो मैचों की युथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन गुरूवार को भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 589

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 19, 2018 • 23:13 PM
arjun tendulkar india u-19
arjun tendulkar india u-19 (Sri Lanka Cricket Twitter)
Advertisement

कोलंबो, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| निशान मदुस्का (104) के बेहतरीन शतक की मदद से श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दो मैचों की युथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन गुरूवार को भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 589 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में तीन विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की टीम भारत के स्कोर से अभी 168 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। दिन का खेल समाप्त होने के समय नुवानिदु फर्नाडो 19 और प्रसिंदू सूर्यबांद्रा 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

श्रीलंका के तीनों विकेवट मोहित जांगड़ा ने लिया। श्रीलंका ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

Trending


इससे पहले, भारत ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 589 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए आयुष बदोनी ने 205 गेंदों पर 19 चौकों और चार छक्कों के सहारे सर्वाधिक 185 रन बनाए। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement