Advertisement
Advertisement
Advertisement

अंडर-19 क्रिकेट में श्रीलंका से भारत को 5 विकेट से मिली हार

2 अगस्त।  गेंदबाजों के कसी गेंदबाजी के बाद कप्तान निपुन धनंजय (नाबाद 92) के शानदार अर्धशतक की मदद से श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने गुरुवार को दूसरे यूथ वनडे मैच में भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हरा दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 02, 2018 • 19:36 PM
अंडर-19 क्रिकेट में श्रीलंका से भारत को 5 विकेट से मिली हार Images
अंडर-19 क्रिकेट में श्रीलंका से भारत को 5 विकेट से मिली हार Images (Twitter)
Advertisement

2 अगस्त।  गेंदबाजों के कसी गेंदबाजी के बाद कप्तान निपुन धनंजय (नाबाद 92) के शानदार अर्धशतक की मदद से श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने गुरुवार को दूसरे यूथ वनडे मैच में भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हरा दिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारत ने पहला मैच छह विकेट से जीता था, लेकिन अब श्रीलंका ने दूसरा वनडे जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। 

भारत ने यहां सिंहाल्से स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी पूरी टीम 47 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। मेजबान श्रीलंका ने 45.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

धनंजय ने 112 गेंदों पर सात चौके लगाए। प्रसिंदू सूर्याबांद्रा ने 71 गेंदों पर पां चौके की सहायता से 52 रन का योगदान दिया। नुवानिदु फर्नाडो ने 18 और निशान मदुष्का ने 16 रन बनाए। 

भारत की ओर से अजय देव गौड़ और सिद्धार्थ देसाई को दो-दो जबकि मोहित जांगड़ा को एक विकेट मिला। 

इससे पहले, भारतीय टीम 47 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई। 

मेहमान टीम के लिए पवन शाह ने 64 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत सर्वाधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा आयुष बदौनी ने 36, समीर चौधरी ने 32 और अजय देव गौड ने 24 रन की पारी खेली। 

श्रीलंका के लिए दुल्शन ने 27 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं नवीन निर्मल फर्नाडो, लक्षिता मानसिंघे और नवोत प्राणविथना को दो-दो विकेट मिले। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement