Advertisement

CWC19 मैच 20: कमजोर श्रीलंका के सामने विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, मैच प्रीव्यू और संभावित XI

14 जून। पाकिस्तान के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मैच में जीत हासिल करने वाली मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप के अपने अगले मैच में शनिवार को कमजोर लग रही श्रीलंका से द ओवल मैदान पर भिड़ेगी। आस्ट्रेलिया इस समय...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 14, 2019 • 16:52 PM
CWC19 मैच 20: कमजोर श्रीलंका के सामने विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, मैच प्रीव्यू और संभावित XI
CWC19 मैच 20: कमजोर श्रीलंका के सामने विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, मैच प्रीव्यू और संभावित XI (Twitter)
Advertisement

14 जून। पाकिस्तान के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मैच में जीत हासिल करने वाली मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप के अपने अगले मैच में शनिवार को कमजोर लग रही श्रीलंका से द ओवल मैदान पर भिड़ेगी। आस्ट्रेलिया इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके चार मैचों में छह अंक है। 
वह पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद इस मैच में आ रही है। उस मैच में उसे जीत हालांकि आसानी से नहीं मिली थी। बल्लेबाजों ने अच्छा किया था और फिर मिशेल स्टार्क ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच आस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दिया। 

वहीं अगर श्रीलंका की बात की जाए तो उसके पिछले दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। उससे पहले के दो मैचों में उसे एक मैच में जीत मिली थी। 

दोनों टीमों की तुलना की जाए तो इस मैच में आस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी मजबूत है। उसकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग श्रीलंका से कई बेहतर है। 

बल्लेबाजी में डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था और कप्तान एरॉन फिंच ने भी 82 रनों की पारी खेली। मध्य क्रम हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सका था, लेकिन स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा ने पिछले मैचों में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। 

वहीं गेंदबाजी में स्टार्क हर मैच में अपना कहर बरपा रहे हैें। भारत के खिलाफ हालांकि वो ज्यादा असरदार नहीं रहे थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अहम समय पर तीन विकेट ले जीत की ओर बढ़ती दिख रही विंडीज को हार की तरफ मोड़ दिया था। 

श्रीलंका की कमजोर और अनुभवहीन बल्लेबाजी के सामने स्टार्क का सामना करना सबसे बड़ी चुनौती है। स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और नाथन कल्टर नाइल भी टीम की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।

श्रीलंका की बल्लेबाजी में अगर किसी के बल्ले से रन निकले हैं तो वो हैं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने। कप्तान ने एक अर्धशतक जमाया है, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज आगे आकर रन नहीं कर सका है। 

अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज का बल्ला भी नहीं चला है। श्रीलंकाई टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि कप्तान के अलावा अविश्का फर्नाडो, कुशल परेरा, लाहिरू थिरिमाने रन करें।

वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका का दारोमदार लसिथ मलिंगा के कंधों पर रहेगा। नुवान प्रदीप ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी इसलिए उनसे भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। 

टीमें (संभावित) : 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फनार्डो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement