वेस्टइंडीज को 72 रन से हराकर श्रीलंका ने किया क्लिन स्वीप
26 ऑक्टूबर, कोलंबो (CRICKETNMORE): श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पी. सारा ओवल, कोलंबो में खेला गया जहां श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 72 रन से हराकर सीरीज 2- 0 से अपने नाम कर ली। स्कोर कॉर्ड: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
26 ऑक्टूबर, कोलंबो (CRICKETNMORE): श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पी. सारा ओवल, कोलंबो में खेला गया जहां श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 72 रन से हराकर सीरीज 2- 0 से अपने नाम कर ली।
स्कोर कॉर्ड: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
Trending
टॉस – श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वेन्यु: पी. सारा ओवल, कोलंबो
पी सारा ओवल कोलंबो में हुए श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखरी टेस्ट मैच श्रीलंका ने 72 रन से जीतकर वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया।
दूसरे टेस्ट मैच में पहले तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था औऱ पहली पारी में मिलिंदा सिरिवार्दाना ने 68 रन बनाकर श्रीलंका के पारी को किसी तरह 200 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोमेल वार्रिकन ने पहली पारी में श्रीलंका के 4 विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को 200 के अंदर समेटने में मुख्य भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज ने जब अपनी पारी को शुरु किया तो धम्मिका प्रसाद औऱ दिलरुवान परेरा की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम केवल 163 रन बनाकर आउट हो गई। एक तरफ जहां धम्मिका प्रसाद ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं दिलरुवान परेरा ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को श्रीलंका पर बढ़त बाननें की उम्मीद पर पानी फेर दिया।
163 रन पर पारी खत्म होते ही श्रीलंका ने वेस्टइंडीज पर पहली पारी में 37 रन की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली। औऱ जब श्रीलंका ने दूसरी पारी शुरु करी तो एक बार फिर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और श्रीलंका को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनानें के मनसूबे पर पानी फेर दिया। दूसरी पारी में श्रीलंकी की टीम केवल 206 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के गेंदबाज क्रैग्ग ब्रथवेट ने अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया औऱ श्रीलंका के 6 विकेट लेकर टेस्ट मैच को बेहद ही रोमांचक बना दिया। दूसरी पारी में श्रीलंका के तरफ से केवल एंजेलो मैथ्यूस (46) औऱ मिलिंदा सिरिवार्दाना (42) ने श्रीलंका की पारी को संवारने की भरसक कोशिश करी।
चौथे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया
206 रन पर आउट होने के बाद वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच जीतने के लिए 235 रन का लक्ष्य मिला जो पांचवें दिन वेस्टइंडीज के लिए आसान सा लक्ष्य था। लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने एक बार फिर अपनी उम्दा गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज बचाने औऱ ड्रॉ करने के इरादे को निरस्त कर दिया। रोमांचक हो चले टेस्ट मैच को श्रीलंका ने 72 रन से जीतकर सीरीज में वेस्टइंडीज का पूर्ण साफाया कर दिया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम केवल 171 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने गजब ढाते हुए 4 वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं मिलिंदा सिरिवार्दाना ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के टेस्ट जीतने के सपने को तोड़ दिया। वेस्टइंडीज के तरफ से दूसरी पारी में केवल डैरेन ब्रावो ने 61 रन की पारी खेली।
मैच रिजल्ट: श्रीलंका ने 72 रन से वेस्टइंडीज को हराया
मैन ऑफ द मैच – मिलिंदा सिरिवार्दाना (श्रीलंका)
सीरीज रिजल्ट- श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की
प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: दिमुथ करुनारत्ने , कौशल सिल्वा , कुसल मेंडिस , दिनेश चंदिमल , एंजेलो मैथ्यूस (कप्तान) , मिलिंदा सिरिवार्दाना , कुशल परेरा (विकेटकीपर) , दिलरुवान परेरा , रंगना हेराथ , धम्मिका प्रसाद , नुवान प्रदीप
वेस्टइंडीज: क्रैग्ग ब्रथवेट , शै होप , देवेन्द्र बिशु , डैरेन ब्रावो , मार्लोन सेम्युल्स , जर्मेन ब्लैकवुड , दिनेश रामदिन (विकेटकीपर) , जेसन होल्डर (कप्तान) , केमार रोच , जेरोम टेलर , जोमेल वार्रिकन
फोटो- ट्विटर