sri lanka women cricket team (Twitter)
15 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने 97 रन के आसान से लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप ग्रुप-ए मैच में बांग्लादेश को 25 रन से हरा दिया। श्रीलंका की ग्रुप-ए में तीन मैचों में यह पहली जीत है। उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि उसके एक मैच को कोई परिणाम नहीं निकला था। टीम तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी हार है।
श्रीलंका ने यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए शशिकला सिरिवर्दने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली। दिलानी मनोदरा ने 16 और कप्तान चमारी अटापट्टु ने 12 रन बनाए।
बांग्लादेश की तरफ से जहांआरा आलम ने तीन और खादिजा तुल कुबरा, रूमाना अहमद और फाहीमा खातुन ने एक-एक विकेट लिए।