St Lucia Zouks (CPL Via Getty Images)
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेंट लूसिया जॉक्स ने क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 3 रनों से हरा दिया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 92 रन बनाए, जिसके जवाब में बारबाडोस निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान की 89 रन ही बना सकी।
सीपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा डिफेंड किया गया यह सबसे कम स्कोर है। सात मैचों में यह सैमी एंड कंपनी की पांचवीं जीत है और इसके साथ ही सेंट लूसिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी सेंट लूसिया जॉक्स 18 ओवरों में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। टीम के आठ खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।