25 सितंबर,नई दिल्ली। सैंट लूसिया जॉक्स ने डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 21वें मुकाबले में सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 20 रनों से हरा दिया। सैंट लूसिया से मिले 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में सैंट किट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही सैंट लूसिया जॉक्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
सैंट लूसिया के तेज गेंदबाज हार्डस विल्जोन को 4 ओवर मे 14 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैंट लूसिया जॉक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। ओपनर आंद्र फ्लैचर ने सर्वाधित 36 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान डैरेन सैमी ने 30 और क्रिस्टफर बर्नवॉल ने नाबाद 27 रन की पारी खेली।