विकेट चटकाने की भूख स्टेन को दूसरों गेंदबाजों से अलग करती है: एलन डोनाल्ड
मीरपुर (ढाका), 30 जुलाई | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और मौजूदा गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने डेल स्टेन को 'महानतम गेंदबाजों' की सूची में रखा है और कहा है कि लगातार विकेट लेने की भूख स्टेन को
मीरपुर (ढाका), 30 जुलाई | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और मौजूदा गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने डेल स्टेन को 'महानतम गेंदबाजों' की सूची में रखा है और कहा है कि लगातार विकेट लेने की भूख स्टेन को दूसरों से अलग करती है। स्टेन ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने करियर का 400वां विकेट हासिल किया। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज हैं। स्टेन ने 80 मैचों में 400 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली की बराबरी की।
डोनाल्ड ने स्टेन की इस सफलता पर कहा, "स्टेन सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक हैं। वह प्रतिस्पर्धा में थोड़े अलग दिखते हैं क्योंकि उनके अंदर विकेट लेने के भूख कभी समाप्त नहीं होती। वह सुबह होते ही अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करते हैं। उनकी कोशिश अपनी बदौलत टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने की होती है।"
दूसरी ओर, स्टेन ने कहा है कि वह अब अपने मनोवांक्षित लक्ष्य से 100 विकेट दूर रह गए हैं। स्टेन ने एक बार कहा था कि उनका लक्ष्य 500 टेस्ट विकेट हासिल करना है।
बकौल स्टेन, "मैं 500 विकेट हासिल करने की उम्मीद करता हूं। यही लक्ष्य मैंने अपने लिए निर्धारित किाय है।" स्टेन ने सबसे तेजी से 400 टेस्ट विकेट हासिल करने के क्रम में हेडली की बराबरी कर ली है।
वैसे सबसे तेजी से 400 विकेटों का आंकड़ा पार करने का रिकार्ड श्रीलंका के महान स्पिनर और टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 800 विकेट हासिल करने वाले मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरली ने यह कारनामा 72 मैचों में ही कर दिखाया था।
भारत की ओर से अनिल कुम्बले ने 85 मैचों में 400 विकेट लिए थे। इसके अलावा हरभजन सिंह ने 96 मैचों में 400 विकेट हासिल किए हैं। कुम्बले सबसे तेजी से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे क्रम पर हैं।
(आईएएनएस)
Trending