Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs BAN: मार्टिन गुप्टिल-टिम साउदी T20I में इतिहास रचने के करीब,दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं पाया ऐसा कारनामा 

न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के समापन के बाद अब तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला रविवार (28 मार्च) को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी और मार्टिन गुप्टिल

Advertisement
Cricket Image for NZ vs BAN: मार्टिन गुप्टिल-टिम साउदी T20I में इतिहास रचने के करीब,दुनिया का कोई क्
Cricket Image for NZ vs BAN: मार्टिन गुप्टिल-टिम साउदी T20I में इतिहास रचने के करीब,दुनिया का कोई क् (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2021 • 03:37 PM

न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के समापन के बाद अब तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला रविवार (28 मार्च) को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी और मार्टिन गुप्टिल के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2021 • 03:37 PM

विकेटों का शतक

टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी अगर इस सीरीज में 7 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। साउदी ने अब तक खेले गए 80 टी-20 मैच की 78 पारियों में 93 विकेट हासिल किए।

Trending

इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने का कारनामा सिर्फ श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने किया है। मलिंगा के नाम 84 मैच की 83 पारियों में 107 विकेट दर्ज हैं। 98 विकेट के साथ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी दूसरे और 95 विकेट के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान तीसर स्थान पर हैं। 

3000 टी-20 इंटरनेशनल रन

ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन का आंकड़ा छूने से 161 रन दूर हैं। गुप्टिल ने 99 मैच की 95 पारियों में 32.26 की औसत से 2839 रन बनाए हैं। फिलहाल पुरुष क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ही इस फॉर्मेट में 3000 रन का आंकड़ा छू पाए हैं। 

150 छक्के

गुप्टिल अगर इस सीरीज में 11 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के जड़ने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 139 छक्कों के साथ वह सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे पर भारत के रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 133 छक्के दर्ज हैं।

100 टी-20 खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी

गुप्टिल पहले मुकाबले में मैदान पर उतरते ही 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले इस लिस्ट में शोएब मलिक (116), रोहित शर्मा (111), इयोन मोर्गन (102), रॉस टेलर (102) का नाम शामिल हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement