एक वीडियो ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, अब फ्लेमिंग ने दिया धोनी की चोट पर अपडेट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एमएस धोनी विकेटकीपिंग के दौरान दर्द से कराहते दिखे थे ऐसे में फैंस की धड़कनें बढ़ना भी लाज़मी है। मगर अब सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनकी चोट पर बड़ा अपडेट दिया
आईपीएल 2023 के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। इस मैच में सीएसके को हार का सामना तो करना ही पड़ा लेकिन मैच खत्म होते-होते फैंस को धोनी को लेकर भी चिंता होने लगी। इस मैच के आखिरी ओवर्स के दौरान. धोनी विकेट के पीछे अपना घुटना चोटिल करा बैठे और फिर दर्द से कराहते हुए दिखे।
धोनी का दर्द से कराहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ये वीडियो देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं। फैंस धोनी की चोट को लेकर अपडेट जानना चाहते हैं और उनके इस सवाल का जवाब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया है। फ्लेमिंग ने पूरे सीजन के लिए धोनी की फिटनेस और चोट पर एक बड़ा अपडेट दिया है।
Trending
फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, "वो हमेशा से ही ये मैच खेलने वाला था। यकीन नहीं होता कि ये कहानी कहां से आई। वो प्री-सीज़न के पूरे महीने घुटने में दर्द की देखभाल कर रहा था, लेकिन आज ये सिर्फ ऐंठन थी, ये घुटना में ज्यादा कुछ नहीं था। वो 15 साल पहले जितना तेज़ और फुर्तीला नहीं होगा, लेकिन वो अभी भी टीम का एक महान लीडर है और बल्ले से भी वो अभी भी एक भूमिका निभाने जा रहा है। वो अपनी सीमाएं जानता है और वो मैदान पर एक मूल्यवान खिलाड़ी है। वो लेजेंड है।"
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 1, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
फ्लेमिंग के बयान से जाहिर है कि धोनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो आने वाले मुकाबलों में खेलते हुए दिखेंगे। ऐसे में फैंस सीएसके से वापसी की उम्मीद कर रही है। आपको बता दें कि इस मैच में बेशक सीएसके को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसके बावजूद टीम के लिए कई सारे पॉज़ीटिव्स रहे। इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की पारी हो या धोनी का मैच के आखिरी पलों में 7 गेंदों में 14 रन बनाना हो या फिर राजवर्धन हंगरगेकर का शानदार बॉलिंग स्पेल हो। ये सभी पॉज़ीटिव्स सीएसके के लिए आगे काम आने वाले हैं।