इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने भारत के दौरे पर आने वाली है। इंग्लैंड इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगा और पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इंग्लैंड के इस अहम दौरे से पहले पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने इंग्लैंड की रणनीति की आलोचना की है। ऐसी खबरें आई हैं कि 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए इंग्लैंड सिर्फ तीन दिन पहले भारत पहुंचेगा और उससे पहले वो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी तैयारी करेंगे।
यही कारण है कि हार्मिसन इंग्लैंड की इस रणनीति से नाखुश हैं और उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर इंग्लैंड सिर्फ 3 दिन पहले भारत पहुंचता है तो वो इस सीरीज को 5-0 से हारने के हकदार होंगे। इंग्लैंड ने भारत के अपने पिछले दो लाल गेंद दौरों में केवल एक टेस्ट जीता है, लेकिन वो भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराने वाली आखिरी टीम बनी हुई है।
स्टीव हार्मिसन ने टॉकस्पोर्ट के साथ बातचीत में कहा, "अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले जाता है, तो वो 5-0 से हारने के हकदार हैं। अगर वो वास्तव में ऐसा करते हैं तो ये हैरानी भरा फैसला होगा। मैं एक बूढ़ा आदमी हूं, वो यही कहेंगे कि समय बदल गया है, खेल बदल गया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि तैयारी नहीं बदली है। आप कम तैयारी के साथ भारत नहीं जा सकते। वास्तव में, आप अधिक तैयारी के साथ भी भारत नहीं जा सकते, आप छह सप्ताह पहले भारत में रह सकते हैं और फिर भी उस पहले टेस्ट के लिए तैयार नहीं हो सकते।''