steve smith and david warner (Twitter)
10 नवंबर,(CRICKETNMORE)। बॉल टेम्परिंग के विवाद में लगे बैन के बाद शनिवार को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ मिलकर एक क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आए। दोनों ने सिडनी के अपने-अपने क्लब के लिए ये मुकाबला खेला। कोगी ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी खेले।
क्रिकेट.कॉम,एयू वेबसाइट के अनुसार दोनों खिलाड़ी जब मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे तब दर्शकों ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने लोगों को ऑटोग्राफ दिया और फोटो खिचवाई। दोनों के प्रति किसी ने घृणा का भाव नहीं दिखाया।
स्मिथ की टीम सदरलैंड ने वॉर्नर की रैंडविक पीटर्सहम को पहले बल्लेबाजी करने भेजा। हालांकि वॉर्नर कुछ खास नहीं कर पाए औऱ 13 रन के निजी स्कोर पर स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ का शिकार बने।