Steve Smith Could Surpass Virat Kohli: एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। स्मिथ एक बड़े फील्डिंग रिकॉर्ड के बेहद करीब खड़े हैं। अगर मेलबर्न टेस्ट में उनके नाम कुछ कैच आ जाते हैं, तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। यह कारनामा उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट की एलीट लिस्ट में और ऊपर पहुंचा देगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा टेस्ट शुक्रवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में एक बार फिर स्टीव स्मिथ की अगुवाई में उतरेगी। नियमित कप्तान पैट कमिंस के बाहर रहने के कारण स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है।
कप्तानी के साथ-साथ स्मिथ के सामने एक खास व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल करने का मौका है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल विराट कोहली के नाम 342 कैच दर्ज हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 341 कैच के साथ ठीक उनके पीछे हैं। यानी मेलबर्न टेस्ट में सिर्फ दो कैच लेते ही स्मिथ इस एलीट लिस्ट में कोहली से आगे निकल जाएंगे।