ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) उंगली में चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के बाकी बचे खेल से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जून से बारबाडोस में खेला जाएगा।
तीसरे दिन के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की कैच छोड़ने के दौरान स्मिथ की कनिष्ठिका उंगली (Little Finger) में चोट आई थी। इसके बाद दर्द से कराहते हुए स्मिथ मैदान से बाहर चले गए और फिर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
जब स्मिथ ने बावुमा का कैच छोड़ा, उस समय वह 2 रन पर थे औऱ तीसरे दिन के अंत पर वह 65 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें बावुमा भी अपनी पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे थे औऱ उन्हें दौड़ने में परेशानी आ रही थी।