टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ और कोहली के बीच का फासला बढ़ा, जानिए पूरी डिटेल्स !
दुबई, 10 सितम्बर | नम्बर-1 टेस्ट बल्लेबाज की सूची में आस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच का फासला बढ़ गया है। मैनचेस्टर में समाप्त चौथे एशेज टेस्ट मैच में 211 और 82 रनों की पारी
दुबई, 10 सितम्बर | नम्बर-1 टेस्ट बल्लेबाज की सूची में आस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच का फासला बढ़ गया है। मैनचेस्टर में समाप्त चौथे एशेज टेस्ट मैच में 211 और 82 रनों की पारी खेलने वाले स्मिथ के कुल 937 अंक हो गए हैं। वह नम्बर-1 पोजीशन पर मजबूती से विराजमान हैं। स्मिथ और कोहली के बीच का फासला, जो कि पिछले सप्ताह सिर्फ एक अंक का था, अब बढ़कर 34 अंकों का हो गया है।
इस बीच, पैट कुमिंस ने मैनचेस्टर टेस्ट में सात विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में नम्बर-1 पोजीशन पर खुद को मजबूती से विराजमान रखा है।
Trending
कुमिंस के खाते में 914 अंक हो गए हैं, जो कि 2001 में ग्लैन मैक्ग्राथ द्वारा जुटाए गए अंकों के बराबर है।
कमिंस पहले स्थान पर हैं और उनसे 63 अंक नीचे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबाडा हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे क्रम पर हैं। 12वें से 10वेंक्रम पर पहुंचने वाले आस्ट्रेलियाई पेसर जोस हेजलवुड इस साल पहली बार टॉप-10 में प्रवेश करने में सफल रहे हैं।