Cricket Image for VIDEO : पहले गिराया और फिर रफ्तार से कर दिया बोल्ड, फर्ग्यूसन और स्मिथ के बीच दिख (Image Source: Google)
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शारजाह में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित करते हुए दिल्ली को सिर्फ 130 रनों पर ही रोक दिया।
इस मैच में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन अपना पहला मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ ने बनाए। हालांकि, वो जिस ओवर में आउट हुए वो काफी मज़ेदार रहा। लॉकी फर्ग्यूसन के उस ओवर में पहले तो स्मिथ स्कूप शॉट खेलने से चूक गए और गेंद लगने के बाद मैदान पर गिर गए।
इसके बाद वो मैदान पर लोटे हुए नजर आए। स्मिथ के घायल होने के बाद कुछ देर मैच रुका रहा और जब मैच शुरू हुआ तो अगली ही गेंद पर वो डरे हुए नज़र आए और सीधी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
— Rishobpuant (@rishobpuant) September 28, 2021