India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार (22 नवंबर) के पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
स्मिथ अगर इस मैच में 89 रन बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्क वॉ को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 372 मैच की 445 पारियों में 16529 रन बनाए हैं। वहीं स्मिथ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 341 मैच की 399 पारियों में 16441 रन बना चुके हैं।
इसके अलावा अगर वह शतक जड़ लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को पछाड़ देंगे। स्मिथ और वॉ फिलहाल 32-32 शतकों के साथ संयुक्त रूप इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 41 शतक के साथ रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं।