AUS vs ENG: Steve Smith गाबा टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, सिर्फ डॉन ब्रैडमैन बना पाए हैं ये रिकॉर् (Image Source: AFP)
Australia vs England 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास गुरुवार (4 दिसंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। यह डे-नाइट मुकाबला है और भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।
स्मिथ अगर इस मैच में 10 चौके जड़ने में कामयाब होते हैं तो एशेज सीरीज में 400 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे अभी तक डॉन ब्रैडमैन ही ऐसा कर पाए हैं, जिनके नाम एशेज में 37 टेस्ट की 63 पारियों में 443 चौके दर्ज हैं, वहीं स्मिथ ने 38 टेस्ट 68 पारियों में 390 चौके जड़े हैं।