चौथे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ फील्डिंग करते वक्त कर रहे थे ऐसा काम, जिसने जीता फैन्स का दिल ! (Twitter)
9 सितंबर। तेज गेंदबाज पैट कमिंस (43 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को मेजबान इंग्लैंड को 185 रनों से करारी शिकस्त देकर एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
इस मैच में स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को एक तरफा करने में अहम भूमिका निभाई। स्टीव स्मिथ ने जहां पहली पारी में 211 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर 82 रन दूसरी पारी में बनाए।
यही कारण कहा कि स्टीव स्मिथ को उनके शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने स्मिथ को महान डॉन ब्रैडमैन के जैसा बल्लेबाज बताया है।