Advertisement

स्मिथ के नाबाद शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता

होबर्ट/नई दिल्ली, 23 जनवरी (CRICKETNMORE) । कप्तान स्टीवन स्मिथ के शानदार नाबाद शतक (102) और हैडिन के 28 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 11:33 AM
Steve Smith
Steve Smith ()
Advertisement

होबर्ट/नई दिल्ली, 23 जनवरी (CRICKETNMORE) । कप्तान स्टीवन स्मिथ के शानदार नाबाद शतक (102) और हैडिन के 28 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 49.5 ओवरों में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली, वोक्स और स्टीवन फिन ने 2-2 विकेट लिया।


पूरा स्कोरकार्ड देखें ⇒ इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

Trending



ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट एरोन फिंच के रूप में गिरा। उन्हें मोईन अली ने 32 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। इसके कुछ ही देर बाद स्टीव फिन की गेंद पर दूसरे ओपनर बल्लेबाज शॉन मार्श आउट हुए। उन्होंने 45 रनों की पारी खेली। मार्श के बल्लेबाजी करने उतरे कैमरुन व्हाइट बिनो खाता खोले फिन का शिकार बने। मैक्सवेल (37) और फाकनर (35) ने तेज और संक्षिप्त पारी खेली लेकिन इनके आउट होने के बाद आखिरी क्षणों में मैच थोड़ा रोमांचक हुआ, लेकिन स्मिथ और स्टार्क ने मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज व ओपनर इयन बेल ने 125 गेंदों पर 141 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एक मजबूत मंच दिया। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का व 15 चौके लगाए। इस शतक के साथ बेल वन डे में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इयान बेल ने 153 मैचों की 149 पारियों में 5136 रन बना लिए हैं। बेल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 197 मैचों की 181 पारियों में 5092 रन बनाए थे।  इसके अलावा उनके दूसरे सलामी जोड़ीदार मोइन अली ने 48 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली और दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की शतकीय साझेदारी को अंजाम तक पहुंचाया।

मोइन अली के विकेट के कुछ ही समय बाद जेम्स टेलर भी पांच रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि बेल ने अपनी पारी बरकरार रखी और 141 रन बनाकर ही वो पवेलियन लौटे। इसके बाद जोइ रूट ने आउट होने से पहले 69 रनों की पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन अपनी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। उन्हें संधू ने विकेट के पीछे हैडिन के हाथों कैच कराया। इसी बीच जोस बटलर ने 25 रनों की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन वो रन आउट हो गए। अंत में अचानक से विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ। अंतिम ओवर में स्कोर 303 रन पर ही अटका था जिस बीच अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट गिर गए। इनमें से एक विकेट (बटलर) स्टार्क ने लिया जबकि दो खिलाड़ी (बटलर और वोक्स) रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस सबसे महंगे गेंदबाज सबसे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में एक विकेट लेकर 74 रन लुटाए जबकि मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में एक सफलता हासिल करके 60 रन लुटा दिए। सबसे सफल गेंदबाज गुरिंदर संधू साबित हुए जिन्होंने 10 ओवर में 49 रन लुटाकर दो विकेट हासिल किए। वहीं, जेम्स फॉकनर और मोइसिस हेनरिक्स को एक-एक विकेट मिला।


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS