Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मिथ को सौप देनी चाहिए तीनों क्रिकेट प्रारूपों की कमान : रेयान हैरिस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क पर टीम के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस का कहना है कि यदि वे अगले साल होने वाले वनडे विश्व

Advertisement
Ryan Harris
Ryan Harris ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:19 PM

ब्रिस्बेन, 21 दिसंबर(हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क पर टीम के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस का कहना है कि यदि वे अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप तक फिट नहीं हो पाते हैं तो कार्यवाहक टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ को तीनों प्रारूपों की कप्तानी सौंप देनी चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:19 PM

स्मिथ ने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट मैच में पहली बार टीम की अगुवाई की और शतक बनाया। वह ऑस्ट्रेलिया के 45वें टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने कहा कि माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में वनडे में जॉर्ज बेली यह भूमिका निभाता रहा है और मेरा मानना है कि उसने बहुत अच्छी भूमिका निभायी। लेकिन अब स्टीव स्मिथ उस दिशा में आगे बढ़ रहा है तो मुझे लगता है कि उसे कप्तानी सौंपना सही फैसला होगा।

Trending

गौरतलब है कि हैरिस चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर बैठे है। इस संबंध में उन्होंने ने कहा कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की 90 प्रतिशत संभावना है। उन्होंने कहा, अभी सब कुछ अच्छा है। यह हल्का खिंचाव है। इसमें दर्द नहीं हो रहा है। मैं खेलने का इच्छुक हूं। मुझे बाहर बैठकर देखना पसंद नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/नीरज

Advertisement

TAGS
Advertisement