Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स मामले में स्मिथ ने दिखाई अपरिपक्वता : ब्रेंडन मैकुलम

लंदन, 7 सितम्बर | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज स्टोक्स के खिलाफ अपील वापस न लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपरिपक्व व्यवहार

Advertisement
Smith showed immaturity over Stokes dismissal says
Smith showed immaturity over Stokes dismissal says ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 07, 2015 • 12:55 PM

लंदन, 7 सितम्बर | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज स्टोक्स के खिलाफ अपील वापस न लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपरिपक्व व्यवहार दिखाया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को लॉर्ड्स में हुए दूसरे वन डे मुकाबले में स्टोक्स ने विकेट की ओर फेंकी गई गेंद को हाथ से रोक लिया था, जिसके चलते उन्हें ऑब्स्ट्रक्टिंग फील्ड आउट करार दिया गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 07, 2015 • 12:55 PM

स्मिथ ने स्टोक्स को आउट दिए जाने की गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अपील वापस नहीं ली, जिसके बाद फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और टिम रॉबिनसन ने टेलीविजन अंपायर जोएल विल्सन को फैसला सुनाने की जिम्मेदारी दी। विल्सन ने स्टोक्स को ऑब्स्ट्रक्टिंग फील्ड आउट करार दिया।

Trending

समाचार पत्र डेली मेल में रविवार को मैकुलम ने कहा, "अपील वापस न लेकर स्मिथ ने अपरिपक्व व्यवहार का परिचय दिया। उन्हें इसका हमेशा पछतावा होगा। अभी उनकी कप्तानी की शुरुआत ही है और इसके लिए उनकी सराहना हो सकती है, लेकिन एक दिन जब वह पीछे मुड़कर अपने इस निर्णय को याद करेंगे तो उन्हें अहसास होगा कि उन्होंने खेल भावना को बनाए रखने का एक शानदार अवसर खो दिया।"

मैकुलम ने कहा, "मैं ऐसा स्मिथ की आलोचना करने के लिए नहीं बल्कि अपने अनुभव से कह रहा हूं। इसी तरह एक टेस्ट मैच के दौरान मैंने मुथैया मुरलीधरन को अपने साथी बल्लेबाज कुमार संगकारा के शतक का जश्न मानाने के दौरान रन आउट कर दिया था। लेकिन अब मैं उसे बदलना चाहूंगा।"

मैकुलम ने यह भी कहा कि यदि स्मिथ की जगह माइकल क्लार्क कप्तान होते तो वह अपील वापस ले लेते।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement