Steve Smith ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा अनोखा रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर...

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। स्मिथ ने 254 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा।
स्मिथ ने पहली पारी में एलेक्स कैरी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 11 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है।
Trending
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में माइकल क्लार्क, शॉन मार्श, क्रिस रॉजर्स, एडम वोग्स, जो बर्न्स,मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन,डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड औऱ एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है।
स्मिथ ने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 10 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की थी।
Steve Smith the 1st Test player with 200+ run partnerships with 11 different batters
Michael Clarke
Shaun Marsh
Chris Rogers
Adam Voges
Joe Burns
Mitch Marsh
Marnus Labuschagne
David Warner
Usman Khawaja
Travis Head
ALEX CAREY
Ricky Ponting prev record holder with 10
#SLvAUS— Swamp (@sirswampthing) February 7, 2025बता दें कि यह स्मिथ का इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक है और करियर का 36वां शतक लगाया। इसके साथ ही वह राहुल द्रविड़ औऱ जो रूट के साथ स्मिथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 36 शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने 206 पारियों में यह मुकाम हासिल कर कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। संगाकार ने इसके लिए 210 पारी औऱ तेंदुलकर ने 218 पारी खेली थी। 200 पारी के साथ रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं।