Advertisement

Steve Smith ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा अनोखा रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर...

Advertisement
Steve Smith ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा अनोखा रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन
Steve Smith ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा अनोखा रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2025 • 11:06 AM

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। स्मिथ ने 254 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2025 • 11:06 AM

स्मिथ ने पहली पारी में एलेक्स कैरी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 11 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। 

Trending

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में माइकल क्लार्क, शॉन मार्श, क्रिस रॉजर्स, एडम वोग्स, जो बर्न्स,मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन,डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड औऱ एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। 

स्मिथ ने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 10 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की थी। 

बता दें कि यह स्मिथ का इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक है और करियर का 36वां शतक लगाया। इसके साथ ही वह राहुल द्रविड़ औऱ जो रूट के साथ स्मिथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 36 शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने 206 पारियों में यह मुकाम हासिल कर कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। संगाकार ने इसके लिए 210 पारी औऱ तेंदुलकर ने 218 पारी खेली थी। 200 पारी के साथ रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं।

Advertisement

Advertisement