Steve Smith ने बल्लेबाजी नहीं, फील्डिंग में बनाया गजब रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बने
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith Test Catches) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार फील्डिंग की। स्मिथ ने कप्तान धनंजय डी...

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith Test Catches) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार फील्डिंग की। स्मिथ ने कप्तान धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस और प्रभात जयसूर्या का कैच लपका और पहली पारी में भी उन्होंने दो कैच लपके थे।
इन पांच कैच के साथ ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर 200 कैच पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 221 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
Trending
टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच
राहुल द्रविड़- 210 कैच (301 पारी)
जो रूट- 207 कैच (289 पारी)
महेला जयवर्धने- 205 कैच (270 पारी)
स्टीव स्मिथ- 200 कैच (221 पारी)
जैक कैलिस- 200 कैच (315 पारी)
बता दें कि इस मुकाबले में स्मिथ ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया और अपने करियर का 36वां टेस्ट शतक जड़ा। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ औऱ जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी की।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली। 75 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
पहली पारी में विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम चौथे दिन 231 रनों पर ऑलआउट हो गई। एंजेलो मैथ्यूज ने 149 गेंदों में 76 रन. वहीं कुसल मेंडिस ने मुकाबले में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 54 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
Another milestone for Steve Smith!
— FanCode (@FanCode) February 9, 2025
The Australian captain grabbed his 200th Test catch to send the dangerous Kusal Mendis back!#SLvAUSonFanCode pic.twitter.com/W6oAroKcnc
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में कुसल मेंडिस (नाबाद 85 रन) और दिनेश चांदीमल (74 रन) की पारियों के दम पर 257 रन बनाए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 414 रन बनाकर पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल की। एलेक्स कैरी ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 188 गेंदों में 156 रन बनाए, जिसमें 15 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 254 गेंदों में 131 रन की पारी खेली।